• Sun. Jul 20th, 2025

    सिंहस्‍थ की तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी ने रेलवे स्‍टेशन, होल्डिंग एरिया व इटावा बस स्‍टैण्‍ड का निरीक्षण किया

    ByNews Desk

    May 1, 2025
    Dewas news
    Share

     

    रेलवे स्टेशन के सामने वाले रोड का सर्वे कर अतिक्रमण हटाए और रोड चौड़ीकरण करें – कलेक्‍टर

    देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने सिंहस्‍थ की तैयारियों को लेकर रेलवे स्‍टेशन, सिंहस्‍थ के लिए बनाये जाने वाले होल्डिंग एरिया और इटावा बस स्‍टैण्‍ड का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम, ट्राफिक पुलिस और पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

    कलेक्‍टर ने रेलवे स्‍टेशन के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन के सामने वाले रोड का सर्वे कर अतिक्रमण हटाए और रोड का चौडीकरण करें। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रैफिक मूवमेंट के संबंध में रेलवे से समन्‍वय कर कार्य करें। जिससे शहर में ट्रैफिक नहीं हो। रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो इस संबंध में तैयारी करें। ज्यादा भीड़ हो तो किस प्रकार मैनेज करोगे इस प्रकार का प्लान बनाएं।

    कलेक्‍टर ने कहा कि प्‍लेटफार्म नम्‍बर एक से प्‍लेटफार्म नम्‍बर 6 तक एक ओवर ब्रिज बनाये। जिससे यात्री आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ जा सके। जिस पर रेलवे स्‍टेशन मैनेजर ने बताया कि रेलवे स्‍टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज बन रहा है। जिससे दोनों ओर जाने में आसानी होगी। रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन पर किर्लोस्कर कम्‍पनी की तरफ रोड बनाया जा रहा है, जो उज्जैन रोड से जुड़ जाएगा। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि फुट ओवर ब्रिज से सभी प्‍लेट फामर्स को जोड़े।

    कलेक्‍टर ने गजरा गियर्स चौराहे पर बन रहे भगतसिंह उद्यान का निरीक्षण भी किया। उन्‍होंने इंजिनीयर और ठेकेदार से विस्‍तृत जानकारी ली और आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भगतसिंह उद्यान पर लेफ्ट टर्न पर चौड़ीकरण का कार्य करें। भगतसिंह उद्यान के आसपास से पोल शिफ्ट कर चोडीकरण का कार्य करें। बिजली के पोल का शिफ्ट करें। सार्वजनिक शौचालय को शिफ्ट कर अन्‍य जगह पर अच्छे से बनाएं। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्टेशन रोड और एबी रोड जहां मिल रहा है वहां पर एक फुटओवर ब्रिज बनाने का प्‍लान बनायें।

    रेलवे स्‍टेशन के पीछे से किस प्रकार भीड़ को मैनेज किया जा सकता है इसका निरीक्षण भी कलेक्‍टर ने उज्जैन रोड के ब्रिज के निचे जाकर किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिज के नीचे से तथा दोनो ओर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि उज्‍जैन रोड से नागुखेडी तक स्‍वीकृत फोर लेन रोड का कार्य शीघ्र शुरू होगा। सभी संबंधित विभाग समन्‍वय कर अच्‍छे से कार्य को पूर्ण करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सिंहस्‍थ की तैयारियों को लेकर ईटावा बस स्‍टैण्‍ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां बने दीनदयाल रसोई केंद्र का निरीक्षण किया और खाने की क्वालिटी भी चेक की। कलेक्‍टर ने ईटावा बस स्‍टैण्‍ड पर बने रेन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शोकाज नोटिस जारी करें। उन्‍होंने रजिस्‍टर चेक किया और रेन बसेरा में रूकने वालों की जानकारी भी ली।

    कलेक्‍टर और एसपी ने सिंहस्‍थ को लेकर नागुखेडी और उज्जैन बायपास पर प्रस्‍तावित होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया और आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।