• Thu. Jul 24th, 2025

    ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शिप्रा में शुभारंभ

    ByNews Desk

    May 1, 2025
    Sport's news
    Share

    शिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1 मई से एक माह तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा विभाग एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग देवास तथा ग्रामीण युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

    प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात शिविर की शुरुआत की गई। शिविर में योग, वॉलीबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस, दौड़, शतरंज, कैरम सहित कई अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    Sport's news

    कार्यक्रम में पूर्व पीटीआई सलीम शेख, खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के ब्लॉक खेल अधिकारी यूनुस खान, आदिल पठान, कृष्णकांत शर्मा, बाबूलाल पटेल, सैयद सादिक अली, जितेन्द्र मालवीय, रजनीश मल्तारे, प्रदीप भाटी, राजकुमार पटेल, विशाल रावत, प्रवीण आशापुरे, रिजवान मंसूरी सहित विद्यालय का स्टाफ एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन ग्रामीण युवा केंद्र के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति द्वारा किया गया।