इंदौर

बिजली कंपनी के 4500 कार्मिकों को नया गृह भाड़ा भत्ता मंजूर

Share

 

इंदौर। राज्य शासन के आदेशानुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्मिकों को भी नई दर से गृह भाड़ा भत्ता मिलेगा। इसका लाभ 1 अप्रैल से दिया जाएगा। उक्त संबंध में मंगलवार को प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के अनुमोदन उपरांत कंपनी ने आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि नए भत्ते के आदेश से कंपनी के करीब 4500 कर्मचारी, अधिकारी लाभान्वित होंगे। इन्हें पूर्व की तुलना में प्रतिमाह दो हजार से लेकर 10 हजार प्रतिमाह ज्यादा भत्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में निवासरत कार्मिकों को वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 के अनुसार वेतन का दस प्रतिशत भत्ता देय होगा।

Shri shri ravishankar vidya mandir, indore

3 से 7 लाख की जनसंख्या वाले शहरों के कार्मिकों को वेतन का 7 प्रतिशत एवं 3 लाख से कम जनसंख्या वाले नगरों में निवासरत कार्मिकों को वेतन का 5 प्रतिशत भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button