• Fri. May 16th, 2025 8:10:22 AM

बेहरी सहकारी संस्था में एक माह से अधिक समय से किसानों की लोन पलटी राशि रुकी

ByNews Desk

Apr 16, 2025
Share

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। सहकारी संस्थाओं में शासन द्वारा किसानों के हित में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लोन राशि उपलब्ध कराई जाती है। यह राशि बजट माह मार्च में जमा करवा कर फिर से अगले सीजन के लिए राशि देने का प्रावधान है।

लोन पलटी राशि कहते हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही मैसेज द्वारा किसानों का अवगत करा दिया जाता है, कि मार्च के महीने में राशि जमा करने पर जीरो प्रतिशत ब्याज का फायदा किसानों को मिलेगा। बेहरी में भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष पूर्व घोषित तारीख 31 मार्च 2025 के पहले अधिकतर किसानों द्वारा लोन अदायगी की राशि जमा करवा दी।

किसानों का कहना है, कि जिन किसानों ने पूर्व घोषित समय अवधि में लोन की समस्त राशि जमा करवा दी है तो उन्हें नए सीजन का लोन स्वीकृत कर उनके खाते में राशि डाला जाना उचित है। गौरतलब है कि राशि जमा करने के साथ-साथ ही किसानों से विड्राल फॉर्म साइन करवाने के साथ-साथ अग्रिम भुगतान चेक भी सहकारी संस्था द्वारा ले लिए गए। 30 दिन की अवधि बीत जाने के बावजूद भी किसानों के खाते में नए सीजन लोन की राशि नहीं डाले जाने से किसानों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। अधिकतर किसानों ने लोन की राशि इधर-उधर से व्यवस्था करके जमा की।

ऐसी अवस्था में सहकारी संस्था में कोई भी जवाबदार सचिव वर्तमान में नहीं होने के कारण किसानों को संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दे पा रहे हैं। यहां के कर्मचारियों राधेश्याम चौधरी, हरि नारायण पाटीदार का कहना है कि ऑर्थराइज सचिव नहीं होने के कारण मुख्य शाखा में सभी किसानों की राशि जमा जिसे बैंक की भाषा में आरो (डिमांड) कहते हैं, वह जमा नहीं हो पा रहा है। कहने का मतलब किसानों का एकत्रित करोड़ों रुपया अभी तक संस्था के पास ही है।

ऐसी स्थिति में किसानों को डर सता रहा है। नियम अनुसार अधिकतर सहकारी संस्थाओं में किसानों की लोन पलटी राशि जमा करके उनके खातों में फिर से लोन की राशि डाल दी गई है। यहां के कर्मचारी नाम ना बताने की शर्त पर बताते हैं कि विगत सेक्रेटरी के निधन के बाद नए सेक्रेटरी की नियुक्ति झाबुआ क्षेत्र से हुई है, लेकिन उन्होंने अभी तक चार्ज नहीं लिया है। इसके चलते वित्तीय लेनदेन क्लियर नहीं हो पाया है।

सहकारी संस्था से जुड़े किसान पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, श्रीराम पाटीदार, सूरजसिंह पाटीदार, विक्रमसिंह दांगी, राहुल दांगी, शिवनारायण पाटीदार, भागीरथ पटेल, लीलाधर दांगी, योगेंद्र दांगी, सुरेश पटेल, संतोष चौधरी आदि किसानों का कहना है कि उन्होंने ईमानदारी से समय अवधि के पहले राशि जमा करके ईमानदारी दिखाई, लेकिन इसका आर्थिक खामियाजा दिया जा रहा है।

इस मामले में बागली विधायक मुरली भंवरा ने बताया मैं सदैव किसानों के साथ हूं। किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। किसानों को शीघ्र ही स्वीकृत लोन राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी। इस मामले में विभागीय त्रुटि हुई तो जरूर जांच करवाई जाएगी।