टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। समीपस्थ ग्राम पाडल्या में आस्था और परंपरा से जुड़ा गांव गैर माता पूजन का आयोजन आगामी 10 मई, शनिवार को संपन्न होगा। यह निर्णय गांव के वरिष्ठजनों की बैठक में सामूहिक रूप से लिया गया, जिसमें समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
बैठक में अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल मंडलोई, नंदकिशोर मंडलोई, पूर्व सरपंच कालूराम चौधरी, दिनेश मंडलोई, ब्रजकिशोर मंडलोई, नंदू सोमानी, सत्यनारायण मंडलोई, अनिल मंडलोई एवं ईश्वरलाल पटेल सहित अनेक समाजजन मौजूद रहे।
बैठक में माता पूजन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए सामाजिक समरसता और सहभागिता का संकल्प लिया।
गौरतलब है, कि गैर माता पूजन ग्राम पाडल्या की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है और इसे ग्रामीण पूरी श्रद्धा और उत्साह से मनाते हैं। आयोजन में पूजा-अर्चना, भंडारे और अन्य धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह है और सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर तैयारियों में जुटे हैं।