देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने देवास जिले में ग्रीष्म ऋतु में निरंतर तापमान में वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय प्रावि, मावि, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों (माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मान्यता प्राप्त, सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड सहित) का संचालन समय परिवर्तन कर, प्रातः 7.30 से दोप. 1.30 बजे तक निर्धारित किया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।