क्राइम

हंगामा करने वालों 2 लोगों को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पकड़ा

Share

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर लगातार कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा शांति भंग करने वाले बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन में लगातार शहर में पैदल भ्रमण व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

6 अप्रैल को ग्राम नारायणगढ़ मकोड़िया में हंगामा करने की सूचना प्राप्त होने से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची, जहां सुरेशचंद्र पिता पूनाजी चौधरी उम्र 58 वर्ष एवं प्रभूदयाल पिता श्यामाप्रसाद निवासी नारायणगढ़ मकोड़िया वाद-विवाद कर शांति भंग कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय देवास के समक्ष पेश किया गया है।

सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, प्रआर शम्भू सिंह, आर श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button