SSTD के कार्यों से बिजली वितरण क्षमता 250 एमवीए और बढ़ेगी

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर SSTD के नए कार्यों के माध्यम से बिजली वितरण क्षमता बढ़ाई जाएगी। नए ग्रिड, लाइन, पावर ट्रांसफार्मर, वितरण ट्रांसफार्मर के इन कार्यों से बिजली वितरण क्षमता 250 एमवीए और बढ़ेगी।
मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया ने बताया, कि स्ट्रेंथिंग सब ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन (SSTD) के नए कार्यों से शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक ओर जहां नए 33/11 केवी के ग्रिड तैयार होंगे, वहीं पुराने ग्रिडों की क्षमता पहले की तुलना में अधिक हो जाएगी, लाइन एवं ट्रांसफार्मर संबंधी कार्य भी होंगे।

मुख्य अभियंता ने बताया कि इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण सर्कल, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम जिलों में नए कार्य होंगे। नए ग्रिडों की क्षमता 5-5 एमवीए होगी, इन ग्रिडों पर कुल 24.93 करोड़ व्यय होंगे। वहीं 127 किमी नई लाइन स्थापित की जाएगी साथ ही फीडर संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी होंगे। 100 केवीए क्षमता के 116 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे, वहीं 66 नए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे।
इन कार्यों से प्रत्येक सर्कल में हजारों उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में और ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय होगा। बिजली वितरण क्षमता 250 एमवीए और बढ़ जाएगी। उपरोक्त सभी कार्य आगामी रबी सीजन प्रारंभ होने से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे।



