• Tue. Jul 22nd, 2025

    जिला एवं राज्य स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता

    ByNews Desk

    Apr 2, 2025
    Cow
    Share

     

    जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को मिलेगा 51 हजार रुपए का पुरस्कार

    देवास। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. सीएस चौहान ने बताया, कि भारतीय गो वंशीय देशी नस्ल पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित, गोपाल पुरस्कार योजना अन्तर्गत स्थानीय मूल गौ वंशी नस्ल की प्रतियोगिता एवं भारतीय मूल की गौ वंशी देशी नस्ल की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

    प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर पर पशुपालकों के घर पहुंचकर 5 अप्रैल 2025 को सुबह एवं शाम एवं 6 अप्रैल 2025 की शाम का दुग्ध उत्पादन की तुलना कर प्रतिदिन का उत्पादन की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

    उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. सीएस चौहान ने बताया, कि आवेदन 4 अप्रैल शाम 0ल5 बजे तक नजदीकी विभागीय पशु चिकित्सा संस्था प्रमुख अथवा विकासखण्ड स्तरीय संस्था प्रमुख को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।

    Amaltas hospital

    प्रथम 51000 रुपए, द्वितीय 21000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए दिए जाएंगे। जिलों से विजेताओं की सूची से राज्य स्तर पर मेरिट सूची तैयार कर राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजाताओं को क्रमश: 200000, 100000 व 50000 की राशि का भुगतान इनके बैंक खातों में किया जाएगा। प्रतियोगिता ग्राम स्तर पर होगी।