• Tue. Jul 22nd, 2025

    अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया क्षिप्रा में स्नान

    ByNews Desk

    Mar 29, 2025
    Kshipra
    Share

    क्षिप्रा (देवास)। शनिश्चरी (भूतड़ी) अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का क्षिप्रा नदी तट पर तड़के सुबह से आगमन शुरू हो गया, जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा। इंदौर, देवास और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर धर्मलाभ अर्जित किया।

    ग्राम पंचायत क्षिप्रा-सुकल्या द्वारा गर्मी की शुरुआत के कारण सुखती जा रही मां क्षिप्रा के कुंड की विशेष सफाई करवाई गई थी। चार दिन पहले ही कुंड को बोरिंग के पानी से भर दिया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई कठिनाई न हो।

    Kshipra

    तट पर स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर और मां अहिल्या द्वारा निर्मित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

    इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच विश्वास उपाध्याय ने सभी श्रद्धालुओं और भक्तजनों का स्वागत करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वयं मां क्षिप्रा के जल की पूजा-अर्चना की और सभी श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि क्षिप्रा कुंड के जल में फूल और अन्य सामग्री नहीं डालें, साथ ही कुंड में वस्त्र-कपड़े भी नहीं छोड़ें।

    मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति ने ग्राम पंचायत क्षिप्रा द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बताया, कि इस विशेष दिन देवास, इंदौर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु क्षिप्रा में स्नान करने पहुंचे। उन्होंने देवास जिला प्रशासन से नर्मदा का जल क्षिप्रा में प्रवाहित करने का आग्रह किया, जिससे क्षिप्रा नदी सदैव लबालब भरी रहे।
    Amaltas hospital
    इस अवसर पर पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल, सह सचिव जितेंद्र राजौरीरिया, मंदिर पुजारी बालकृष्ण बैरागी, शुभम नागौर, समिति के अन्य सदस्य, पंचायतकर्मी एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धापूर्वक इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और मां क्षिप्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया।