• Tue. Jul 22nd, 2025

    विधायक मुरली भंवरा ने किया जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ

    ByNews Desk

    Mar 30, 2025
    विधायक मुरली भंवरा
    Share

     

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘जल गंगा संवर्धन’ महाअभियान का शुभारंभ गुड़ी पड़वा के अवसर पर किया गया। यह अभियान 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा। इसकी शुरुआत गुनेरा-गुनेरी नदी से की गई। विधायक मुरली भंवरा गुनेरा ने नदी तट पर वरुण (जल देवता) पूजन और जलाभिषेक के साथ “जल गंगा संवर्धन अभियान” का विधिवत शुभारंभ किया।

    अभियान के शुभारंभ अवसर पर विधायक मुरली भंवरा ने कहा, जल ही जीवन है और इसके संरक्षण के बिना हमारे भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमें जल संरक्षण के प्रति गंभीर होना होगा और समाज के हर वर्ग को इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की और जल संरक्षण की महत्ता को समझाने पर जोर दिया।

    उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम जल स्रोतों को पुनर्जीवित करेंगे और जल संकट की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह अभियान जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विधायक ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए, कि वे जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें।

    अभियान का उद्देश्य-
    इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों की सफाई, नदियों और तालाबों के गहरीकरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नदी और तालाबों का गहरीकरण ताकि जल का संचित भंडार बना रहे, जलाशयों में जमी गंदगी और अपशिष्ट पदार्थों को हटाकर जल की गुणवत्ता में सुधार लाना, वर्षा जल संचयन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे चेक डैम बनाना, जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यालयों, पंचायतों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करना।

    अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रमदान कर नदी के पुनर्जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। गुनरा गुनेरी नदी के गहरीकरण से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। इससे गांव के बोरिंग और हैंडपंपों में जल स्तर बना रहेगा, जिससे पेयजल संकट से निपटा जा सकेगा। इसके अलावा, पशुपालकों को अपने मवेशियों के लिए जल की उपलब्धता बनी रहेगी।

    इनकी रही उपस्थिति-
    कार्यक्रम के दौरान जटाशंकर मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, मुकेश दांगी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीया, बागली जनपद सीईओ राजू मेंडा, पीएची विभाग एसडीओ हेमंत सेठी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी काशीराम चौहान, धीरज कानूनगो, सरपंच हुकमसिंह बछानिया, उपसरपंच लखन दांगी, सचिव रायसिंह सेंधव, रोजगार सहायक मनोज यादव, पूर्व उपसरपंच रामचंद्र दांगी, गुवाडी सरपंच गोविंद बैरागी, अंबापानी सरपंच अनसूया विरामसिंह कुमारिया, लखवाड़ा सरपंच रामचंद्र, कमल पवार, परसराम अलावा, इंदरसिंह सोलंकी, भागीरथ पटेल, पवन पाटीदार, श्रीराम पाटीदार आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।