– अभियान में एंबुलेंस, बसों एवं टाटा मैजिक की जांच, नियम विरूद्ध चलाए जाने पर की कार्रवाई
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित होने वाली एंबुलेंस, बसों एवं टाटा मैजिक व अन्य वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नियम विरूद्ध वाहनों को परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई।
जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि जिले में जय अम्बे कम्पनी की एम्बुलेंस परिवहन विभाग का मोटरयान कर चुकाए बगैर संचालित हो रही है। देवास जिले में संचालित ऐसी समस्त एम्बुलेंस के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देवास शहर में संचालित जय अम्बे कम्पनी की 2 एम्बुलेंस को चेक किया गया। चैकिंग के दौरान वाहन चालक द्वारा वाहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज तथा मोटरयान कर संबंधी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किये जाने पर वाहनों को जब्त कर अभिरक्षा में लिया गया।
वाहनों को जब्त करने के उपरान्त कम्पनी के कर्मचारियों को समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिए। कम्पनी के कर्मचारियों के अनुसार उनकी वाहनों पर मोटरयान कर जमा बताया जा रहा है किन्तु उनके द्वारा इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा रहे हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती चौहान ने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए वर्तमान अभी 2 एम्बुलेंस को ही जब्त किया गया है तथा कम्पनी से समस्त वाहनों के दस्तावेज चाहे गये हैं। जिला परिवहन कार्यालय के दल द्वारा एम्बुलेंस को जप्त करने के उपरान्त देवास-इन्दौर मार्ग पर चैकिंग अभियान प्रारम्भ किया। जहां पर टाटा मैजिक वाहनों तथा यात्री बसों को चैक किया गया। यात्री बसों में ओव्हरलोड, बीमा, परमिट फिटनेस इत्यादि जॉंच की गई। जांच के दौरान 4 टाटा मैजिक वाहनों को बिना परमिट संचालन के अपराध में जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।