• Mon. Aug 11th, 2025

    शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में कम्प्यूटर ऑन डिमांड एजुकेशन प्रशिक्षण के लिए 31 मार्च तक पंजीयन

    ByNews Desk

    Mar 25, 2025
    Share

    देवास। प्राचार्य शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय देवास ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज देवास में 1 अप्रैल 2025 से जनसामान्य के लिए कम्प्यूटर ऑन डिमाण्ड एजुकेशन प्रारंभ हो रहा है, जो भी व्यक्ति कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान अर्जित करना चाहते हैं, वे महाविद्यालय में 31 मार्च तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक अपना पंजीयन कराकर प्रत्येक दिन समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक संबंधित कम्प्यूटर विषय में महाविद्यालय के संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे।

    पंजीयन एवं प्रोजेक्ट कोड कार्यक्रम योजना से संबंधित जानकारी के लिए नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंक सुनहरे (96176-00775) एवं सहायक नोडल अधिकारी महेन्द्र पाटीदार (97534-99502) से या महाविद्यालय में आकर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।