• Tue. Jul 22nd, 2025

    देवास में यात्री बसों के मार्ग में किया परिवर्तन

    ByNews Desk

    Mar 16, 2025
    Dewas news
    Share

    देवास। जिला प्रशासन द्वारा 10 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में युवती रीना ठाकुर की मृत्यु होने के बाद जिलाधीश ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने पर चर्चा की गई।

    इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम की उपस्थिति में बस संचालकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में देवास से संचालित होने वाली यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने की व्यवस्था पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

    निर्णय के अनुसार देवास बस स्टैंड से रसूलपुर चौराहा और बस स्टैंड से उज्जैन चौराहा होते हुए नागूखेड़ी के मार्ग पर यात्री बसों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। देवास से इंदौर जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा, भोपाल बायपास चौराहा होते हुए बायपास से इंदौर जाएंगी।

    इसी प्रकार उज्जैन जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा, मक्सी बायपास होते हुए नागूखेड़ी से बायपास होते हुए उज्जैन जाएंगी। यह व्यवस्था 17 मार्च 2025 से प्रातः8.00 बजे से लागू की जाएगी। साथ ही देवास से चारों ओर बायपास से आने वाली बसों और भारी वाहनों से शहर को मुक्त कराने के लिए भोपाल बायपास चौराहा, रसूलपुर चौराहा, नागूखेड़ी चौराहा और मक्सी बायपास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था बनाई जाएगी।