• Fri. Jul 25th, 2025

    अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने देवेंद्र कुलश्रेष्ठ को सौंपी देवास जिले की कमान

    ByNews Desk

    Mar 16, 2025
    Share

     

    देवास। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए देवेंद्र कुलश्रेष्ठ को देवास जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है।

    यह महत्वपूर्ण नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत भटनागर के अनुमोदन पर की गई है।

    महासभा के प्रदेश महामंत्री राजीव खरे ने विश्वास जताया है कि श्री कुलश्रेष्ठ अपनी नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे और विभिन्न इकाइयों का गठन कर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे।

    समाजसेवा और कला के क्षेत्र में अनूठी पहचान-
    देवेंद्र कुलश्रेष्ठ केवल एक संगठक ही नहीं, बल्कि एक कर्मठ समाजसेवी और श्रेष्ठ कलाकार भी हैं। वे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष के रूप में भी समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी अग्रणी भूमिका और निःस्वार्थ सेवा भावना ने उन्हें समाज में विशेष पहचान दिलाई है।

    श्री कुलश्रेष्ठ के जिला अध्यक्ष बनने की खबर से कायस्थ समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। देवेंद्र कुलश्रेष्ठ की संगठन क्षमता, समाजसेवा और कला के प्रति समर्पण निश्चित रूप से देवास में कायस्थ महासभा की नई ऊर्जा के साथ मजबूती का परिचायक बनेगा। कायस्थ समाज व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।