• Sun. Mar 16th, 2025 3:31:53 AM

चंबल नदी के दोनों तरफ तार बदलने के लिए बिजली कंपनी ने लिया नाव का सहारा

ByNews Desk

Mar 7, 2025
Indore news
Share

 

इंदौर। बिजली वितरण कंपनी ने आरडीएसएस के तहत नये कार्यों के माध्यम से बिजली वितरण क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान चला रखा है। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के तहत उज्जैन जिले के नागदा शहर में बिजली के तार की क्षमता बढ़ाने के लिए चंबल नदी के दोनों तरफ पानी के ऊपर तार स्थापित किये गए हैं। इसके लिए नाव की मदद भी ली गई है।

कंपनी के नागदा कार्यपालन यंत्री निमेश कुमार ने बताया, कि 300 मीटर लंबे तार दोनों छोर पर स्थापित किये गए। इसके लिए नदी के दोनों तट पर 11-11 मीटर के 4-4 एच बीम पोल की संरचना मजबूती से बनाकर स्टेण्डरुपी आवरण निर्मित किया गया। इस कार्य में इंजीनियर समेत 16 कर्मचारी लगाये गये एक छोर से दूसरे छोर तक नाव के माध्यम से ही तार भेजे गये। तार की क्षमता बढ़ाने से इस नवीन 11 केवी रेगून श्रेणी लाइन से आगामी 10 वर्षों तक शहर व समीप के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलती रहेंगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए नागदा के कार्मिकों को बधाई दी।

Amaltas hospital