– विधायक गायत्री राजे पवार ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा
देवास। कालानी बाग स्थित तोमर किड्स गुरुकुलम स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार रही। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और बच्चे पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में विकास करें तथा स्कूल को आगे बढ़ाने में अपनी तरफ से हर तरह की मदद करने की इच्छा जताई। स्कूल की प्राचार्या पूजा तोमर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
पूजा तोमर ने बताया कि नन्हे मुन्ने बच्चों में बचपन से ही शिक्षा और ज्ञान के साथ संस्कृति, संस्कार और देशभक्ति का भाव जगाना हमारे स्कूल का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यह वार्षिकोत्सव समारोह भी इसी उद्देश्य पर आधारित है, जिसमें बच्चों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दी।
स्कूल के डायरेक्टर अजयसिंह तोमर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण भगत सिंह और उनके साथियों की फांसी वाली प्रस्तुति थी जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।