लाइनमेन दिवस पर इंदौर समेत विभिन्न जिलों में सम्मान समारोह
इंदौर। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को लाइनमेन दिवस के रूप में मनाया गया। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य़ महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में इंदौर सहित विभिन्न जिलों, सर्कलों में लाइन कार्मिकों को समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही सुरक्षा उपकरण भेंट किए गए।
इंदौर शहर वृत्त का आयोजन जालसभागार में में अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा व कार्यपालन यंत्रियों योगेश आठनेरे, डीके तिवारी, सुनील सिंह, विनय प्रताप सिंह , प्रेम पालीवाल, विकास कुमार, अरविंद सिंह आदि की मौजूदगी में हुआ। जोन, उच्चदाब प्रकोष्ठ के तहत कार्यरत लाइनमेनों को सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम श्री शर्मा ने प्रबंध निदेशक श्री सिंह के लाइनमेन दिवस पर प्रसारित संदेश का वाचन किया। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में लाइनकर्मियों की महत्ता बताई एवं सुरक्षा मापदंडों पर गंभीरता बरतने का आह्वान किया। इधर इंदौर ग्रामीण वृत्त के कार्यक्रम होटल साउथ एवेन्यू में अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा व अन्य कार्यपालन यंत्रियों की उपस्थिति में करतल ध्वनि के साथ हुआ।
डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लाइनमेन डिस्चार्ज राड का महत्व समझे, यह लाइनमेन को कंरट से बचाती है। डिस्चार्ज राड ही लाइनमेन का सही मायने में सुरक्षा कवच है। यहां इंदौर, देपालपुर, महू, के साथ ही पीथमपुर क्षेत्र के लाइन कार्मिकों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री मनेंद्र गर्ग, अमित पटेल, जितेंद्र भारती, सुनील जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इंदौर के अलावा रतलाम, उज्जैन खरगोन, धार, बड़वानी, बुरहानपुर समेत अन्य जिलों, सर्कलों मे भी लाइनमेन दिवस समारोह मनाया गया। सुरक्षा की शपथ ली गई।