देवास। जिले के युवाओं को निजी संस्थानों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास के तत्वावधान में “युवा संगम” (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 6 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई परिसर, विकास नगर चौराहा, देवास में आयोजित होगा।
रोजगार मेले की विशेषताएं:
✅ शैक्षणिक योग्यता: रोजगार मेले में विभिन्न शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिसमें शामिल हैं- 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारक, स्नातक (Graduate) योग्यताधारी।
✅ प्रत्यक्ष साक्षात्कार एवं चयन: मेले में भाग लेने वाले आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
✅ रोजगार एवं स्वरोजगार पर मार्गदर्शन: शासकीय विभागों द्वारा मेले में उपस्थित आवेदकों को रोजगार, स्वरोजगार और करियर काउंसलिंग की जानकारी दी जाएगी।
✅ प्रतिष्ठित कंपनियों की भागीदारी: इस रोजगार मेले में देवास और इंदौर की कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख हैं-
– क्वीस कार्पो कान्ट्रेक्टर (क्रिलोस्कर), इंदौर।
– व्हीई कमर्शियल, देवास।
– मां चामुंडा कॉन्ट्रेक्टर, देवास।
– भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), देवास।
– आईपीएम कॉन्ट्रेक्टर, देवास।
– कापारो इंडस्ट्रीज, देवास।
– काशिफ कॉन्ट्रेक्टर, देवास।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर-
यह रोजगार मेला उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है, जो विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाना चाहते हैं। इस आयोजन के माध्यम से जिले के युवाओं को सीधे कंपनियों से जुड़ने और रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
यहां लगेगा मेला-
आईटीआई परिसर, विकास नगर चौराहा, देवास में 6 मार्च सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
महत्वपूर्ण सूचना:
जिला रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा (CV), आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर उपस्थित हों। इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।