• Mon. May 19th, 2025 10:10:15 PM

अधूरी सड़क बनी राहगीरों के लिए मुसीबत, कई दिनों से बंद है निर्माण कार्य!

ByNews Desk

Feb 24, 2025
Karnavad road
Share

 

– विधायक ने दिए तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश

– मामला करनावद फाटा से करनावद तक पीडब्ल्यूडी सड़क का

करनावद (सुनील वर्मा)। लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष स्वीकृति के तहत करनावद फाटा से करनावद तक की सड़क निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। लापरवाही के कारण यह सड़क अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

सड़क पर बड़े-बड़े गिट्टे डाल दिए गए हैं, लेकिन सही तरीके से रोलर नहीं चलाया गया और न ही पानी का उचित तरीके से छिड़काव किया गया। इससे सड़क की सतह असंतुलित बनी हुई है, जिससे दो पहिया वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं और भारी वाहनों के निकलने पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं।

अधूरा निर्माण बना हादसों की वजह-
कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा है। सड़क पर बेतरतीब ढंग से डाले गए गिट्टों के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

✔ वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ीं- सही तरह से रोलर न चलाए जाने और पानी का भी उचित छिड़काव न होने के कारण सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है। खासकर दो पहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

✔ धूल के गुबार से लोग बेहाल- भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर लगातार धूल उड़ रही है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

✔ बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही- यह मार्ग दैनिक रूप से हजारों छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है। भारी वाहन और अन्य यात्री वाहन यहां से गुजरते हैं। अधूरी सड़क और गिट्टों से यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

✔ सड़क की गुणवत्ता पर सवाल- स्थानीय निवासी अशोक प्रजापत ने बताया, कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई है।

✔ राहगीरों ने बताई परेशानी- राहगीर धर्मेंद्र बनेडिया और धर्मेंद्र सोनी ने बताया, कि सड़क निर्माण कार्य कई दिनों से ठप पड़ा है। ठेकेदार ने वैकल्पिक मार्ग भी ठीक से नहीं बनाया। वाहनों के गुजरने के कारण धूल के गुबार उठते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

मदनलाल कारपेंटर ने बताया कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार ने सड़क खोदकर काम बंद कर दिया है और बड़े-बड़े गिट्टे डाल दिए हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। खासकर शिवरात्रि पर कर्णेश्वर महादेव मंदिर में महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के दौरान हजारों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण कर सड़क को तय मानकों के अनुसार पूरा कराना चाहिए और निर्माण कार्य शीघ्र चालू करना चाहिए।

✔ श्रद्धालुओं को भी हो रही परेशानी- कर्णेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा एवं गुणात्मक महारुद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जिन्हें भी सड़क की दुर्दशा के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

✔ निर्माण कार्य अधूरा- करनावद फाटा से करनावद तक की यह सड़क 2.6 किलोमीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी है। इस परियोजना की कुल लागत 2 करोड़ 70 लाख रुपये है। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से यह महत्वाकांक्षी सड़क योजना अधर में लटक गई है।

✔ विधायक ने दिए सख्त निर्देश- राहगीरों की परेशानियों और लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए विधायक मुरली भंवरा ने संबधित अधिकारी को तत्काल सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय नागरिकों ने भी वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जाए, रोलर चलवाकर निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ किया जाए।

नोटिस दिया है-
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम का कहना है, कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर जानकारी मिली है। हमने सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को नोटिस दिया है।