अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई

भोपाल। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने सत्र 2024-25 के लिए इन शिक्षकों की सेवाओं को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकूल प्राचार्यों और शाला प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक रिक्त पदों के स्थान पर विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्यरत हैं। ये शिक्षक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर पढ़ाने के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी सहयोग प्रदान करते हैं। राज्य सरकार द्वारा इनकी सेवाओं को समय-समय पर बढ़ाया जाता है ताकि विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित न हो।



