शिक्षा
शिक्षक के मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है

देवास। शिक्षक के मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है। विद्यार्थी को अपने शिक्षक के मार्गदर्शन एवं आदेश का पालन करना चाहिए।
यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी किशोर वर्मा ने प्रकट किए।
प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शिक्षकों का बच्चों ने हार, श्रीफल एवं पेन भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर नजमा खान, शकुंतला मालवीय, प्रियंका गौड़, अलका परमार, सूर्यबाला बघेल एवं राजेश चौहान का कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर मिट्टी के गणेश बनाने वाले 11 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिसर में सभी शिक्षकों ने पौधारोपण भी किया।



