• Tue. Jul 15th, 2025

    अटल गृह ज्योति योजना में उपभोक्ताओं को दी 150 करोड़ की सब्सिडी

    ByNews Desk

    Feb 13, 2025
    Smart meter
    Share

    – मालवा निमाड़ में 33.98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिली एक रुपए यूनिट में बिजली

    – इंदौर जिले में सर्वाधिक 5.45 लाख उपभोक्ता लाभान्वित

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर रही है। पिछले एक बिल माह के दौरान मालवा-निमाड़ में 33.98 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

    इन उपभोक्ताओं प्रथम 100 यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 150.60 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 5.45 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान के बाद फीडबैक भी लगातार लिया जाता है।

    मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना के पात्र है। बीते एक बिल माह में माह कंपनी क्षेत्र में 33 लाख 98 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। सर्वाधिक इंदौर जिले पांच लाख 45 हजार उपभोक्ता बीते एक माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए हैं।

    इंदौर जिले के इन पात्र उपभोक्ताओं को करीब 21 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की गई है। उज्जैन जिले में 3.18 लाख, धार जिले में 3.10 लाख, खरगोन जिले में 2.93 लाख उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह रतलाम जिले में 2.54 लाख, देवास जिले में 2.32 लाख, मंदसौर जिले में 2.32 लाख, बड़वानी जिले में 2.11 लाख, खंडवा जिले में 2 लाख 9 हजार, झाबुआ जिले में पौने 2 लाख के करीब उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली का बिल 100 रुपए तक प्रदान कर सब्सिडी का लाभ दिया गया है।

    मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते है। प्रतिदिन औसत पांच यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने वालों को माह विशेष में सब्सिडी नहीं प्रदान की जाती है।