Dewas मकर संक्रांति पर दुखद हादसा, पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से युवक की मौत

Posted by

Share

aditya 
dewas news

देवास। शहर में मकर संक्रांति के पर्व की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब नई आबादी क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य पिता मोहनलाल सांगते अपने मित्रों के साथ छत पर पतंग उड़ा रहा था। छत पर बनी पानी की टंकी से पतंग उड़ा रहे आदित्य का अचानक पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आदित्य नगर निगम में सफाई मित्र के पद पर कार्यरत था। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मकर संक्रांति जैसे खुशी के दिन पर हुई इस दुखद घटना ने क्षेत्र में गम का माहौल पैदा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *