धर्म-अध्यात्म

गायत्री परिवार के आयोजन में आना बड़ा सौभाग्य- विधायक मनोज चौधरी

Share

dewas news

  • यज्ञ से होता है सारे विश्व का कल्याण, जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान
  • अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर 52 घरों में पुनीत गृह गृह गायत्री महायज्ञ
  • ग्राम राजोदा की गलियों में गूंजे गायत्री मंत्र और नशा मुक्ति नारे

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देशभर में बड़े उत्साह एवं संकल्प के साथ पुनीत गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान चलाएं जा रहे हैं, जिसका एक ही उद्देश्य है आमजन में श्रद्धा संवर्धन हो और हर परिवार, देव परिवार बने, नशा मुक्त परिवार बने और आदर्श परिवार बने।

गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि ग्राम राजोदा में 12 जनवरी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर 52 घरों में पूर्ण श्रद्धा और संकल्प के साथ यजमानों ने गायत्री महामंत्र की आहुतियां प्रदान कर पुनीत गृह गृह गायत्री महायज्ञ संपन्न किया और अपने जीवन को नर से नारायण की ओर बनाने हेतु अग्रसर किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवं उज्जैन उपजोन समन्वयक महेश आचार्य के नेतृत्व में पूरे गांव में जन जागरण रैली निकाली गई एवं आदर्श ग्राम व देव परिवार बनाने हेतु सभी परिजनों को प्रोत्साहित किया गया।

gayatri parivar

आयोजन में विधायक मनोज चौधरी भी पहुंचे और गायत्री परिजनों के उत्साह व इस अद्भुत आयोजन को देखकर कहा गायत्री परिवार के आयोजन में आना बड़ा ही सौभाग्य होता है क्योंकि भारत को जगतगुरु बनाने में अखिल विश्व गायत्री परिवार का बड़ा योगदान होगा। जहां कहीं भी गायत्री परिवार के आयोजन होते हैं, मैं अपने सब काम छोड़कर उन आयोजनों में शामिल होकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं।

जिला समन्वयक हरिराम जिराती एवं युवा समन्वयक प्रमोद निहाले ने आयोजन के दौरान समूह चर्चा में बताया कि ग्राम राजोदा के प्रत्येक परिवार को हमें देव परिवार बनाकर आदर्श ग्राम बनाना है, जिसके लिए हर परिवार को नशा मुक्त करना होगा। साधना, उपासना, आराधना से जोड़ना होगा और यजमान के जीवन की छोटी-छोटी बुराइयों को त्याग कर उन्हें छोटी-छोटी अच्छाईयों से जोड़ना है ताकि उनका जीवन यज्ञमय बन सके और परिवार में गायत्री माता के आगमन से संस्कार, सभ्यता और संवेदना का जागरण हो सकें। सभी परिजनों ने बड़ी श्रद्धा से यज्ञ में आहुतियां प्रदान की और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनने को संकल्पित भी किया।

dewas news

52 घरों के यजमान युग तीर्थ शान्तिकुन्ज हरिद्वार से प्रकाशित प्रज्ञा अभियान पाक्षिक समाचार पत्र के सदस्य भी बने जो कि माह में दो बार घर-घर पहुंचेगा। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक चौधरी एवं अतिथियों ने देव शक्तियों का पूजन कर रैली को रवाना किया। साथ ही ग्राम के सरपंच सत्यनारायण चौधरी, महेश मुकाती, राधेश्याम मुकाती, मनोहरलाल चौधरी, विक्रमसिंह चौधरी सहित गायत्री परिवार के बीएल खंडेलवाल, ओपी श्रीवास्तव, कांतिलाल पटेल, मनीष व्यास, डॉ. रूपसिंह नागर, महेश पटेल, संतोष पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए रमेशचंद्र मोदी एवं राजेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button