देवास

समाजसेवी संजय शुक्ला के घर पथराव, सर्वसमाज ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

Share

 

देवास। शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक अप्रिय घटना के चलते तनाव का माहौल बन गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी संजय शुक्ला के निवास पर बाइक सवार अज्ञातब दमाशों ने सुबह करीब 6 बजे पथराव किया।

इस पथराव में उनके घर की गैलरी के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद विभिन्न समाजों ने थानों पर पहुंचकर अपनी-अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक बाइक पर सवार होकर संजय शुक्ला के घर पहुंचे और पत्थर बरसाकर फरार हो गए। संजय शुक्ला का निवास मनकामेश्वर मंदिर के सामने स्थित है, जो शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आता है। घटना के समय क्षेत्र में दुकानें खुलने लगी थीं और आम जनजीवन सक्रिय हो चुका था।

पथराव की इस घटना से नाराज़ सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर शहर में जुलूस निकाला और कोतवाली थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाजजनों ने इस हमले को गंभीर बताते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि यह एक सुनियोजित और टारगेटेड हमला है, जिससे समाज में भय का वातावरण बन गया है।

वहीं, इस मामले ने तब और मोड़ ले लिया जब मुस्लिम समाज ने नाहर दरवाजा थाने पर पहुंचकर संजय शुक्ला के पुत्र अभिनव शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मुस्लिम समाज का आरोप है कि अभिनव ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

इस पूरे प्रकरण में संजय शुक्ला ने अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में शांति समिति की बैठक में त्योहारों के दौरान तेज आवाज़ में डीजे बजाने को लेकर आवाज उठाई थी।

रात में मेरे घर के सामने बहुत देर तक तेज आवाज में डीजे बजाए गए। मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। संभवतः यह घटना उसी का प्रतिफल हो सकती है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय द्वारा दिए गए ज्ञापन व टिप्पणी के बारे में बताया कि मेरे बेटे की आईडी हैक हो चुकी है और इसकी शिकायत भी तीन दिन पहले थाने पर की जा चुकी है।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना की जा रही है।

Back to top button