स्पोर्टस

Cricket दो दिवसीय टूर्नामेंट में पुलिस इलेवन ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Share

dewas news

  • खेलप्रेमियों को मिली रोमांचक मैचों की दावत, बल्लेबाजों ने की चौके-छक्के की बरसात

देवास। पत्रकार 11 द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन पुलिस ग्राउंड पर हुआ। इस टूर्नामेंट में शहर की विभिन्न टीमों ने भाग लिया और खेलप्रेमियों को रोमांचक मैच देखने का मौका मिला। टूर्नामेंट के अंतिम दिन 12 जनवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ। इसमें पुलिस इलेवन ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

पुलिस इलेवन को प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि पत्रकार इलेवन की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान और द्वितीय पुरस्कार संस्था कृपालु के सुमेर दरबार ने प्रदान किया। इस आयोजन में सत्ता पक्ष के नेता मनीष सेन का भी विशेष सहयोग रहा।

खेल भावना का प्रदर्शन-

टूर्नामेंट के समापन समारोह में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, तरुण मेहता, श्रीकांत उपाध्याय, अतुल बागलीकर, प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा और सचिव शेखर कौशल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। एडिशनल एसपी श्री भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा, खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि यह मानसिक विकास और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैं विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं।

खेल को बढ़ावा देने की पहल-

इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका दिया, बल्कि शहर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्रेरणा भी दी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की गई। आयोजक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई दिनों से मेहनत कर रहे थे।

रोमांचक मुकाबले देखने को मिले-

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट ने खेल के माध्यम से एकता का संदेश दिया। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। टेनिस बॉल से हुए इन मैचों में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पत्रकारों द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने सभी मैचों में अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। सर्द मौसम के बावजूद खेलप्रेमियों ने मैचों का लुत्फ उठाया।

खिलाड़ियों और अतिथियों की उपस्थिति- 

इस टूर्नामेंट में पत्रकार परिवार और शहर के अन्य खेलप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट में चंद्रपालसिंह सोलंकी, अतुल शर्मा, शैलेंद्र अड़ावदिया, आनंदसिंह ठाकुर, उदय आरस, महेश सोलंकी, सौरभ सचान, नितिन गुप्ता, अशोक पटेल, शकील खान, राजेश पाठक, राजेश मालवीय, खूबचंद मनवानी, डॉ. रईस कुरैशी, अरुण परमार, विजेंद्र उपाध्याय, सिद्धार्थ मोदी, प्रिंस बैरागी, अमित व्यास, मयूर व्यास, एहतेशाम कुरैशी, रूपेश मेहता, राजेश धनेचा, चेतन योगी, रोहित उपाध्याय, फरीद खान, मुर्तुजा सैफी, राजेंद्र पवार, रघुनंदन समाधिया, हर्षद मेहता, अनिल सिंह ठाकुर, जितेंद्र मारू, पप्पू चौहान, धीरज सेन और दीपेश जैन शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button