मोटर पंप चोरी करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Posted by

Share

Dewas crime news

देवास। पुलिस ने मोटर पंप चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने मोटर पंप को बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार फरियादी अंकित पिता रमेशचंद्र जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कांकरिया ने थाना हरणगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटर पंप को जामनेर नदी कांकरिया से अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरणगांव में धारा 303(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी हरणगांव शुभम परिहार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम ने सुनील बघेल, सुखराम भलावी एवं कृष्णा उईके को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी गया मोटर पंप अनुमानित कीमत कुल 15,000 जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-

1.सुनील पिता पर्वतसिंह बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कांकरिया।
2.सुखराम पिता कमलसिंह भलावी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कांकरिया।
3.कृष्णा पिता रामदयाल उईके उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम कांकरिया।

सराहनीय कार्य-

थाना प्रभारी हरणगांव श्री परिहार, सउनि देवीसिंह निनामा, अरुण आर्य, प्र.आर मोहनसिंह बघेल, संदीप सिंह मेवाड़ा, बलराम मंडलोई, संदीप ठाकुर,महेंद्र तेकाम एवं सैनिक संदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *