indore news अनियमितता, भ्रष्टाचार, कदाचार के आरोप में चार बिजली कार्मिकों पर कार्रवाई

Posted by

Share

Indore news

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्य में गंभीर अनियमितता, भ्रष्टाचार, कदाचार करने के आरोप के आधार पर शनिवार को चार कार्मिकों पर कठोरतम कार्रवाई की है। ये चारों कार्मिक कंपनी की इंदौर स्थित विजिलेंस शाखा से संबद्ध रहे हैं। उक्त कार्रवाई कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के आदेश पर की गई है।

Solar panels

कंपनी की इंदौर विजिलेंस शाखा के सहायक यंत्री विकासकुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नीमच स्थित सर्कल विद्युत कार्यालय अटैच किया गया है। विजिलेंस शाखा के ही संविदा लाइन कर्मचारी मोहम्मद जुनेद को तत्काल प्रभाव से कार्य से विरत कर विजिलेंस की धार शाखा में अटैच किया गया है।

Amaltas hospital

इसी प्रकार विजिलेंस शाखा में प्राइम वन आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मी विजय ठाकुर व अंकित चौहान को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य में लापरवाही, कदाचार, भ्रष्टाचार व अनियमितता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *