– ग्राम गनोरा के मंदिर में दान पेटी से चुराए थे 15 हजार रुपए
देवास। पुलिस ने ग्राम गनोरा के मंदिर की दान पेटी से 15 हजार रुपए चुराने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दान पेटी से चुराए गए रुपए में से पुलिस ने 10 हजार 530 रुपए नगद बरामद कर लिए हैं।
22 दिसंबर को फरियादी कमलसिंह पिता चंपालाल मीणा उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम गनोरा ने बताया, कि ग्राम गनोरा में मां भुवनेश्वरी माता मंदिर स्थित है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी से लगभग 15 हजार रुपए चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर थाना हरणगांव में धारा 331(4), 305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया (कन्नौद) एवं एसडीओपी केतन अडलक (कन्नौद) के निर्देशन में थाना प्रभारी हरणगांव शुभमसिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेंद्र नाथ उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जाट मुहाई थाना गोपालपुर जिला सीहोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई दान पेटी से 10,530 रुपए नगद जब्त किए।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी हरणगांव शुभमसिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक देवीसिंह निनामा, प्रधान आरक्षक अरुण आर्य, आशीष राठौर, अनिल उईके, मोहनसिंह बघेल, आरक्षक संदीप सिंह मेवाड़ा, बलराम मंडलोई, संदीप ठाकुर, महेंद्र टेकाम, सैनिक संदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply