भारत हायर सेकंडरी स्कूल व शिवम ब्रेनी बियर स्कूल को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

Posted by

Share

dewas news

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। स्थानीय भारत हायर सेकंडरी स्कूल एवं शिवम् ब्रेनी बियर स्कूल टोंकखुर्द को अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन द्वारा विद्यालय की गुणवता व उत्कृष्ट प्रबंधन व समस्त सुविधाओं के फलस्वरूप आईएसओ प्रमाण पत्र 9001ः2015 प्रदान किया गया।

यह प्रमाण पत्र विश्वभर की उन संस्थाओं को प्रदान किया जाता है, जिनकी गुणवत्ता एवं प्रबंधन उच्च मानको पर उत्कृष्ट होता है। भारत हायर सेकंडरी स्कूल टोंकखुर्द एवं शिवम् ब्रेनी बियर स्कूल गत वर्षों से संचालित हो रहा है। ब्लाॅक स्तर जैसे छोटे स्थान पर होने के बावजूद भी इस विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे व्यवस्थित भवन, कक्ष, खेल का मैदान, प्रायोगिक लैब, कम्प्यूटर लैब, सीसीटीवी कैमरे और प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण हेतु स्मार्ट क्लास आदि उपलब्ध है।

Solar panels

संस्था को यह मुकाम हासिल होने पर विद्यालय के संचालक डॉ. अनारसिंह ठाकुर, प्राचार्य दीपेंद्र, टोंकखुर्द गुरुकुल शिक्षा विकास समिति के सचिव सुमेरसिंह ठाकुर, कैलाशसिंह झाला, राजभंवरसिंह ठाकुर, गीतकार सुरेंद्र सैंधव, प्रधान अध्यापक युवराजसिंह झाला, शिक्षक ईश्वरसिंह राजपूत, रितुराजसिंह, रविराजसिंह, अशोक मालवीय, शशिकांत मंडलोई, नीरज बरूवा, अजय कचौले, तुषार, राजकुमार कौशल, जितेंद्र मालवीय, ज्योति निर्गुडे, रंजना शर्मा, सुनीता गोस्वामी, पल्लवी झा, निकिता झा, राधा जोशी, कविता शर्मा, अंजली ठाकुर, आरती राजपूत, रिहा परिहार, सुनील ठाकुर, गोपालसिंह भाटी, सुरेश मालवीय ने बधाई दी।

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जगन्नाथ डामेचा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रणधीरसिंह खींची, समाजसेवी विमल संखला, कमलसिंह टांक, मनोहरसिंह सेंधव, पत्रकार सुमेरसिंह यादव, विकेश जैन, नरेंद्र बैस, पप्लेश जोशी, अनिल खाटवा, विजेंद्र ठाकुर, बालकृष्ण बडेरा, रानू कुशवाह आदि ने बधाई प्रेषित की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *