– सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया
देवास। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना के शिलान्यास के साथ-साथ जिले की 20 ग्राम पंचायतों में अटल ग्राम सुशासन भवनों (पंचायत भवनों) का भूमिपूजन एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से उक्त भवनों के निर्माण की प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया गया।
जिले की 20 ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किए गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। जिले की 20 ग्राम पंचायतों में जनपद पंचायत देवास की 4, टोंकखुर्द की 5, सोनकच्छ की 2 एवं बागली की 9 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनेंगे, जिनकी लागत 749.80 लाख रुपए हैं।
Leave a Reply