इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्मिकों के कल्याण के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार शाम न्यू पेंशन स्कीम(NPS) की विशेषता बताने, बचत, लाभ, निवेश के विकल्प, प्रान कार्ड संबंधी जानकारी के लिए नए सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बैंकिंग व बीमा क्षेत्र के वक्ताओं ने बिजली कंपनी के कार्मिकों को उपयोगी जानकारी दी।
बताया गया कि एनपीएस के नए नियमों के अनुसार संबंधित कार्मिक अपने अंशदान का अन्य बैंक, बीमा या अन्य कंपनी में निवेश के विकल्प प्रावधान के तहत कर सकता है। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्मिकों की जिज्ञासाओं का मौके पर समाधान किया गया।
आयोजन में ट्रेनिंग सेल की रीना चौधरी एवं स्वाति वाजपेयी का सक्रिय सहयोग रहा।
Leave a Reply