कार्यशाला में बिजली कार्मिकों को बताई एनपीएस की खासियतें

Posted by

Share

Indore news

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्मिकों के कल्याण के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

Indore news

संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार शाम न्यू पेंशन स्कीम(NPS) की विशेषता बताने, बचत, लाभ, निवेश के विकल्प, प्रान कार्ड संबंधी जानकारी के लिए नए सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बैंकिंग व बीमा क्षेत्र के वक्ताओं ने बिजली कंपनी के कार्मिकों को उपयोगी जानकारी दी।

Solar panels

बताया गया कि एनपीएस के नए नियमों के अनुसार संबंधित कार्मिक अपने अंशदान का अन्य बैंक, बीमा या अन्य कंपनी में निवेश के विकल्प प्रावधान के तहत कर सकता है। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्मिकों की जिज्ञासाओं का मौके पर समाधान किया गया।

आयोजन में ट्रेनिंग सेल की रीना चौधरी एवं स्वाति वाजपेयी का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *