सायबर अपराधों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Posted by

Share

Cyber crime

– सायबर अपराधों की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

देवास। आज के समय में सायबर अपराधी नई-नई तकनीकों का उपयोग कर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। सायबर अपराधों से बचने के लिए देवास पुलिस ने पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में सायबर फ्रॉड से बचने के लिए आम नागरिकों से अपील की है।

कृपया ध्यान दें-👇

-👉 डरें नहीं, लालच में ना पड़े।

– 👉अपराधी वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस या किसी अन्य एजेंसी के अधिकारी बनकर आपको डराने की कोशिश कर सकते हैं।

– 👉डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है।

– 👉किसी भी संदिग्ध वीडियो कॉल पर सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

– 👉बैंक से संबंधित जानकारी जैसे OTP, ATM पिन/CVV आदि किसी के साथ साझा न करें।

– 👉फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, निवेश एप्लिकेशन और लोन एप्लिकेशन से सावधान रहें।

– 👉लॉटरी, इनाम या कैशबैक के लालच में न आएं।
– 👉वर्क फ्रॉम होम, जॉब टास्क या टेलीग्राम टास्क फ्रॉड से बचें।

– 👉किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें एवं अज्ञात APK फाइल डाउनलोड न करें ।

– 👉अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पासवर्ड मजबूत बनाएं एवं टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू रखें।

– 👉पेट्रोल पंप, टॉवर लगवाने या फ्रेंचाइज़ी देने के नाम पर होने वाले धोखाधड़ी से सतर्क रहें।

यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई सायबर अपराध हुआ है तो तुरंत 1930 सायबर हेल्पलाइन नंबर, www.cybercrime.gov.in एवं देवास सायबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 75876-11376 पर शिकायत दर्ज करें।

Solar panels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *