एक रात में किए 30 से 40 अतिक्रमण के साथ पूर्व में किए करीब 20 अतिक्रमण की दुकानें प्रशासन ने हटाई

Posted by

Share

Nemavar news

नेमावर (संतोष शर्मा)। नगर के वार्ड क्रमांक 4 में एक ही रात में हुए करीब 30 से 40 अतिक्रमणों के साथ पूर्व में अतिक्रमण कर बनी पक्की दुकानों को शनिवार की दोपहर बाद तहसीदार, पुलिस प्रशासन के साथ सीएमओ आनंदीलाल वर्मा एवं नगर परिषद की टीम ने जेसीबी की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल भी व्यवस्था के लिए उपस्थित रहा।

सीएमओ श्री वर्मा ने बताया, कि शनिवार दोपहर 12 बजे तक का दुकानदारों को अपना समान एकत्र करने का समय दिया गया था। कुछ दुकानदारों ने तो नोटिस के साथ दुकानें खाली कर दी थी, परंतु कुछ लोगों ने इसे मात्र नगर परिषद का हर बार की तरह दिया जाने वाला एक साधारण नोटिस मान कर दुकानें खाली नहीं की थी। उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा।

इधर जिन दुकानदारों की दुकानें हटाई गई है अब उनके सामने रोजगार की भी समस्या आन खड़ी हुई है। वे अपने घर का चूल्हा कैसे जलाएंगे, यह एक प्रश्न बन गया है। नगर प्रशासन ने दुकानें तोड़कर अतिक्रमण हटा दिया, परंतु उन बेरोजगारों के लिए नगर प्रशासन क्या हाकर जोन का निर्माण कर नई दुकान बनाएगा या उसे ऐसे ही खाली पड़ी रखेगा। यह जन चर्चा का विषय बन गया है।

वही वर्मा ने बताया कि यह मुहिम अभी निरंतर जारी रहेगी तथा नर्मदा के सिद्धनाथ घाट पर भी एक सप्ताह का नोटिस दिया जाकर वहां के भी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अभी अस्पताल मार्ग से बैंक वाले चौराहे के बीच की दुकानें हटाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *