इंदौर
अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देजर दीपावली के पर्व के मौके पर 18 अक्टूबर धनतेरस के दिन और 21 अक्टूबर गोवर्धन पूजा के दिन बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया गया है।
तदनुसार इंदौर जिले के 60 से ज्यादा जोन, वितरण केंद्रों एवं कंपनी क्षेत्र के 434 केंद्रों पर उपरोक्त दिनों में बिजली देयकों को जमा कराया जा सकेगा। इसके अलावा उपभोक्ता अपने मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट, लेपटॉप इत्यादि उपकरणों से पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, अमेजन, एमपी ऑन लाइन के माध्यम से घर बैठे कैशलेस बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं। कैशलेस बिजली भुगतान पर नियामक आयोग द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि भी उपभोक्ता के बिजली बिल खाते में कंपनी द्वारा जमा की जाती है।



