– ऑपरेशन संकल्प के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने जिले में ”ऑपरेशन संकल्प” की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समन एवं वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही है ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।
12 जून 2017 को थाना कन्नौद में आरिफ पिता रहिश खां उम्र 33 साल निवासी ग्राम अंबाड़ा थाना कन्नौद के खिलाफ फरियादी द्वारा हत्या का प्रयास करने संबंधी रिपोर्ट पर धारा 307, 452, 323, 147, 148, 149, 506 भादवि का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक एसएल मीणा द्वारा की गई। आरोपी को 20 जून 2017 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान 11 जुलाई 2017 को तैयार किया गया। 21 जुलाई 2017 को प्रकरण का चालान जेएमएफसी न्यायालय कन्नौद पेश किया गया। प्रकरण कमीट होकर न्यायालय कन्नौद में विचाराधीन रहा।
प्रकरण के न्यायालय में विचारण के दौरान न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई। विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कन्नौद डीएस मंडलोई द्वारा आरोपी को 7 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 8000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
प्रकरण की उत्कृष्ट विवेचना उप निरीक्षक एसएल मीणा द्वारा की गई। अभियोजन पैरवीकर्ता लोक अभियोजक दीपकुमार पटवा के द्वारा की गई एवं कोर्ट मोहर्रिर के रूप में आरक्षक दीपक सिंह, वारंट मुंशी के रूप में आरक्षक रविराज चौहान के द्वारा कार्य किया गया।
पुलिस कप्तान देवास श्री गेहलोद के अनुसार वर्ष 2024 में देवास पुलिस नें हत्या के 16, हत्या के प्रयास के 11, बलात्संग के 8, छेड़खानी के 16, लूट का 1 एवं आबकारी के 2 प्रकरणों में न्यायालय से कठोर दंड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया है।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
Leave a Reply