बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बेहरी-बागली मार्ग स्थित मनकामनेश्वर भोमियाजी हनुमान मंदिर में स्थित हनुमानजी की स्वयंभू मूर्ति का शनिवार को काल भैरव अष्टमी के अवसर पर गुलाब के फूल से आकर्षक श्रृंगार किया गया।
मंदिर के पुजारी विद्याधर वैष्णव ने बताया कि बल एवं बुद्धि के गुरु हनुमान जी महाराज के दर्शन करना, उनका स्मरण करना समस्त कष्टों का निवारण करने का मार्ग है। भेरू महाराज की तरह हनुमानजी भी सिंदूर, श्रृंगार से प्रसन्न होते हैं। श्रद्धालु भेरू महाराज के साथ हनुमानजी के भी दर्शन एवं पूजा-पाठ कर अपने आप को धन्य समझते हैं।
भोमियाजी हनुमान मंदिर में सुबह से ही इस अवसर पर दर्शनार्थी दर्शन करने आने लगे, जो देर शाम तक सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर भोमियाजी महाराज का अभिषेक किया गया। पं. विद्याधर वैष्णव, अंतिम उपाध्याय, सौरभ शर्मा, सुंदर वैष्णव, हेमंत विष्णु, 11 बटुक ब्राह्मणों ने भोमियाजी महाराज का अभिषेक किया।
मनोकामना पूर्ण होने पर यजमान सुरेश जयसवाल, नितिन जयसवाल, संतोष जयसवाल के परिवार ने अभिषेक का लाभ लिया।
इस अवसर पर श्रद्धालु एडवोकेट गगन शिवहरे, गोविंद यादव, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, शिक्षक प्रेम नारायण पाटीदार, तुलसीराम विश्वकर्मा, भागीरथ पटेल, शिवनारायण वर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे
Leave a Reply