• Sun. Jul 20th, 2025

    पार्षद पति को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

    ByNews Desk

    Nov 23, 2024
    Neemuch news
    Share

    Neemuch news

    उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने आज एक पार्षद पति को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

    महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज 23 नवंबर को नकुल पिता नन्द कुमार जैन निवासी राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रुपए नगद की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा।

    यह रिश्वत शोरूम निर्माण में MOS के उल्लंघन में कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगी थी। यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी थीं। पार्षद की सहमति भी इसमें थी। आज जैसे ही साबिर ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। साबिर एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018)के अधीन प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

    प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम कार्रवाई में शामिल रही।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *