देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम के संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक ली।
बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा शहर में पुराने अस्थाई कचरा पड़ाव स्थलों की सफाई करवाने एवं कचरा पड़ाव स्थलों के मानिटरिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा रात्रिकालीन मैन्युअल एवं मैकेनिंग स्वीपिंग के मानिटरिंग सिस्टम को सुदृढ़ बनाने, सफाईकर्मियों की नियमित उपस्थिति एवं वाहन विभाग के कचरा संग्रहण वाहनों के मेंटनेंस को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को वार्डो में कहीं भी कचरा नहीं जलाया जाने के निर्देश देते हुए कचरा इधर उधर डालने एवं जलाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षकों को दिए। आयुक्त द्वारा दल गठित करने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। गठित दल द्वारा स्कूलों, कालेजों की एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई तथा गीला-सूखा कचरा प्रथक्कीकरण की कार्यवाही को चेक करने के साथ ही सफाई मित्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे इस हेतु निर्देश दिए।
बैठक में निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक स्वच्छता अधिकारी भूषण पंवार, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, हेमंत उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड़, स्वच्छ भारत मिशन कंसलटेंट विश्वजीतसिंह, अरुण तोमर आदि सहित स्वच्छता निरीक्षक व दरोगा उपस्थित रहे।
Leave a Reply