देवास। न्यायालय के आदेश के बाद भी पत्नी को जीवन यापन निर्वाह करने के लिये मासिक खर्चा भत्ता नहीं देने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले तीन वर्षों से फरार था।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करने के आदेश दिए हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा स्थायी वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन में बुधवार को कुटुंब न्यायालय जिला उज्जैन के प्रकरण में जारी स्थायी गिरफ्तारी अथवा वसूली वारंटी ईश्वर मालवीय उम्र 36 साल निवासी संजय नगर देवास को गिरफ्तार किया है। वारंटी न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते विगत 3 वर्षों से फरार होकर पत्नी को भरण पोषण के रुपए नहीं दे रहा था, जिससे न्यायालय द्वारा वारंटी का स्थायी गिरफ्तारी अथवा वसूली वारंट जारी किया गया था। इसके पालन में उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय उज्जैन में पेश किया गया है।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक विष्णु दांगी, तेजसिंह, आरक्षक आकाश, लक्ष्मीकांत, सैनिक तेजकरण थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply