खेत-खलियान

सोनकच्छ कृषि मंडी में मुहूर्त में सोयाबीन बिका 5251 रुपए में

Share

krishi mandi

सोनकच्छ। कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के सौदे हुए। आयोजन मां अन्नपूर्णा मंदिर में रखा गया। सोयाबीन सहित अन्य अनाज की ऊंची कीमत पर बोली लगाई गई। व्यापारियों व किसानों में मुहूर्त को लेकर उत्साह नजर आया। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई।

इस अवसर पर एसडीएम व भारसाधक अधिकारी प्रियंका मिमरोट ने कहा कि किसान हमारा दाता है। हमें उसका ख्याल रखना चाहिए। सभी को उचित सुविधा मिलना चाहिए। हम्मालों ने जो निर्णय लिया है कि जो उपज तौल के समय बिखरती है, वह किसान ही स्वयं उठाएं। यह एक अच्छा निर्णय है। एसडीएम ने सभी आग्रह किया कि मिल-जुलकर मंडी की व्यवस्था को बनाए रखें।

krishi mandi

मंडी सचिव रुमान सिंह, वरिष्ठ व्यापारी गोपाल मेहता, अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल दरक, हुकुम अग्रवाल, मंडी के मुख्य लिपिक त्रिलोक चौहान, किसान, हम्माल, तुलावटी, मुनीम बंधु और कर्मचारी आदि उपस्थित थे। सभी को शुभ मुहूर्त के साथ-साथ दीपावली की शुभकामना दी गई। मां अन्नपूर्णा मंदिर में आरती की गई। इसके पश्चात नीलामी की गई, जिसमें किसान सवाईसिंह पिता धनसिंह प्रगतिनगर सोनकच्छ का सोयाबीन 5251 में बिका। इसे फर्म श्रीनाथ ट्रेडस बसंत कुमार दरक ने खरीदा। इस अवसर किसान व व्यापारी का स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button