हर घर दीवाली अभियान: विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर खुशियों का अलख जगाया

Posted by

Share

har ghar diwali abhiyan

सतवास। राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित “हर घर दिवाली अभियान” के तहत सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य आनंद संस्थान की जिला समन्वयक डॉ. समीरा नईम एवं प्रभारी प्राचार्य आशा जोशी के मार्गदर्शन में एवं विद्यालय के आनंद क्लब प्रभारी सांस्कृतिक शिक्षक मनोज दुबे के नेतृत्व में संपूर्ण नगर में भ्रमण कर इस अभियान के उद्देश्य समझाए।

har ghar diwali abhiyan

हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहे, आपके पास यदि कोई वस्तु आवश्यकता से अधिक है तो उसे उसको दे दे, जिसे इसकी आवश्यकता है। खुशी बांटने से बढ़ती है। मिठाई, कपड़े, फुलझड़ी जो भी आप उचित समझे उसे सबको बांटे, उन्हें बांटे जिन्हें इसकी आवश्यकता है। हर घर में दीवाली मने, कोई भी घर खुशियों से वंचित ना रहें, सब दूर आनंद ही आनंद हो, सब मिल-जुलकर त्योहार मनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *