बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन एवं ऑयलपांप योजना अंतर्गत किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम पंचायत गुवाडी में कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत बागली के वार्ड नंबर 17 के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश मौर्य द्वारा की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच दुर्गाबाई बैरागी द्वारा दिया गया। अवनी परिहार सहायक संचालक उज्जैन द्वारा किसानों को उन्नत खेती करने, फसल में खरपतवार से बचने के उपाय बताए।
काशीराम चौहान कृषि विस्तार अधिकारी बागली के द्वारा गेहूं की किमो किस्म एवं वैरायटी के प्रकार बताए। यूरिया, डीएपी, एनपीके खाद के बारे में जानकारी दी। राकेश सोलंकी वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी बागली द्वारा उद्यानिकी विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
Leave a Reply