आपका शहर

नगर में अतिक्रमण हटाने युवाओं का आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए अब स्थानीय युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सैकड़ों युवाओं ने देवास कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंपा और रविवार को लगने वाले हाट बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी मांग की।

कुछ दिनों पहले नगर के रपट क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण भारी जाम लग गया था। जाम खुलवाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। इसके बाद नगर के युवाओं ने एमजी रोड और आसपास के क्षेत्रों में स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और बचे हुए अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया था कि वे खुद अपना सामान रोड से हटा लें, अन्यथा युवाओं द्वारा कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी।

प्रशासन की नोटिस और अल्टीमेटम के बाद भी ढीला रवैया

युवाओं की शिकायत पर नगर परिषद द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस वितरित किए गए और तीन दिन का समय दिया गया। नगर परिषद के वाहन से डोडी पिटवाकर एलान भी किया गया, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उल्टा, कुछ लोगों ने फिर से रोड पर दुकानें जमा लीं।

जनसुनवाई में रखा मामला

अतिक्रमण न हटने और नगर परिषद की कार्रवाई असफल रहने पर मंगलवार को युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई हो और रविवार का हाट बाजार अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

कलेक्टर का आश्वासन

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने युवाओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मौजूद रहे लोग

इस मौके पर शेखर ठाकुर, ओम प्रकाश जायसवाल, अनिल चावड़ा, नीरज ठाकुर, हिम्मत ठाकुर, भुरू दरबार, नरेंद्र ठाकुर, अमित चौधरी, भारत कुंभकार, दिलीप दिलवाया, धीरेंद्र ठाकुर, अर्जुन यादव, कुंदन ठाकुर, भादर यादव, कमलेश माली सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button