उर्वरक के अवैध भंडारण एवं विनिर्माण पर एफआईआर दर्ज

Posted by

Share

Khad

– कृषि विभाग के जिला एवं विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता ने ग्राम जामगोद के समीप एक टीन शेड गोदाम में की कार्रवाई

देवास। जिले के किसानों को रबी सीजन में उच्च गुणवत्ता एवं मानक स्तर का उर्वरक उपलब्ध हो सके इसके लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिले में कृषि विभाग की टीम द्वारा सतत् भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा है।

अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जामगोद के समीप एचपी पेट्रोल पम्प के पास एक टीन शेड गोदाम में छापामारी कर उर्वरक का अवैध भंडारण एवं विनिर्माण करने पर मेसर्स सदाशिव फर्टिलाईजर्स प्रायवेट लिमिटेड पानसेमल जिला बडवानी के प्रबंधक मोहित पिता रविन्द्र चौधरी के विरूद्ध थाना बैंक नोट प्रेस देवास में प्रकरण दर्ज किया गया।

Godam

उप संचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास देवास ने बताया कि कार्यवाही के दौरान गोदाम में सदाशिव फर्टिलाइजर प्रालि पानसेमल जिला बड़वानी का नर्मदा सुपर- 360 पावडर एवं दानेदार के लगभग 1000 खाली बैग, एनपीके 12:32:06 मिश्रित उर्वरक के 500 खाली बैग, पोटाश (पीडीएम – 14.5) के 2000 खाली बैग , पीएसबी (डीएपी) के 100 खाली बैग लगभग सफेद रंग की अचिन्हित थैलियां 1500 लगभग साथ ही कामधेनू पोटाश (पीडीएम) 14.5 प्रतिशत सुमन ऑर्गेनिक एण्ड फर्टिलाइजर प्रा. लि. नदी रोड, पानसेमल जिला बड़वानी के लगभग 100 बैग भरे, साथ ही सफेद रंग की, कत्थाई रंग के दानेदार पदार्थ से भरी थैलियों लगभग 1500, एक बैलेन्स मशीन, एक बैग सिलिंग मशीन, 90 धागे के गट्ठे पाये गये।

गोदाम मालिक द्वारा बताया गया कि यह गोदाम उन्होंने मोहित चौधरी निवासी पी-1104 प्रियंका ब्लासम अपार्टमेंट गंगापुर रोड सिरीन मेंडोस आनन्दवाली नासिक महाराष्ट्र को किराये पर दिया है। मौके पर सुप्रीम नर्मदा पीएसबी की लगभग 180 भरी बौरियां भी पाई गई। जिसमें कूटरचित तरीके से डीएपी अंकित था जो कि एक आयशर गाडी में रखा गया था। जिससे की स्पष्ट प्रतीत होता है कि किसानों के साथ धोखाधडी करने के आशय से बोरियों पर डीएपी अंकित कर कूटरचना की गई है। आयशर वाहन में भरी उक्त लगभग 180 पी.एस.वी. की बोरी सहित मौके पर पाई गई समस्त सामग्री को विक्रय प्रतिबंधित कर 2 उर्वरक नमूने लिये गये, जिन्हे विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला को भेजा गया है।

गोदाम मालिक सचिन रामगोपाल पटेल निवासी ग्राम जामगोद की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही उक्त गोदाम को सील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *