देवास। मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही नाला जल रोको अभियान के अंतर्गत देवास जिले में बहुत कार्य हो रहा है। जगह-जगह बोरी बांध बनाए जा रहे हैं। पानी रोकने से जल स्त्रोतों में वर्षभर पानी बना रहेगा। भारतीय किसान संघ के कैलाश सुनानिया ने योजना की सराहना की है।
उन्होंने बताया, कि इस योजना से नलकूप, ट्यूबवेल का जलस्तर अच्छा बना रहेगा। शासन की इस योजना से किसानों काे मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध होगा। जमीन का वाटर लेवल ऊपर रहने से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जमीन की जब वाष्प उठेगी तो गेहूं-चने की फसलों में नमी बनी रहेगी। मिट्टी की परत में नमी होने से फसल की पैदावारी बढ़ेगी।
Leave a Reply