बागली (हीरालाल गोस्वामी)।
प्रसूता महिला जब किसी चिकित्सक से डिलीवरी के दौरान सिजेरियन ऑपरेशन का सुन लेती है तो तनाव में आ जाती है और पूरे परिवार में भययुक्त वातावरण में दिखाई देता है। खुशकिस्मती यह है कि बागली सामुदायिक केंद्र पर भी अब सफल चिकित्सकों के प्रयास से और सभी संसाधन होने से सीजर ऑपरेशन प्रसूति होने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली में शनिवार को फिर एक बार बागली नगर की ही 22 वर्षीय गर्भवती महिला का सीजर ऑपरेशन किया गया। उक्त महिला ने नवरात्रि के 2 दिन पूर्व चिकित्सकों के प्रयास से सीजर ऑपरेशन के दौरान स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। खुशी की बात यह रही कि मां और बालिका दोनों पूरी तरह स्वस्थ है।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा के निर्देश पर डॉक्टर एनके जोशी के मार्गदर्शन में मुख्य रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साधना वर्मा एवं डॉ मनोज पाटीदार के अनुभव का लाभ लेते हुए बागली सीडीएमओ विष्णुलता उईके, एनिस्थिया विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत पटेल, डॉ. रितुसिंह उदावत, स्टाफ नर्स योगिता योगी एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से सफल सीजर ऑपरेशन हुआ। बालिका के जन्म लेते ही सभी चिकित्सकों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए कहा कि आपसी सहयोग से परिस्थिति कैसी भी हो सफलता मिल जाती है। सफल ऑपरेशन की बधाई देते हुए डॉ. एमपी शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में बागली सामुदायिक केंद्र पर पर्याप्त सीजर संसाधन के साथ-साथ कुशल चिकित्सकों की टीम समय-समय पर पहुंचाई जाएगी। प्रसूता एवं उनके परिजनों ने डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि सीजर परिस्थिति को देखकर हम डर गए थे, लेकिन चिकित्सकों ने हमें हिम्मत देते हुए कहा कि सब कुछ यहीं पर ठीक से हो जाएगा।
Leave a Reply