देवास। शासकीय कन्या विद्यालय राधाबाई की प्राचार्य राजश्री काले ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा मंगला राजपूत ने सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी एवं 2100 रुपए नगद प्राप्त किए। मंगला प्रतिदिन पढ़ाई के साथ-साथ 3 घंटे दौड़ने का अभ्यास कोच अनुपम टोप्पो के मार्गदर्शन में करती हैं। 100 मीटर की दौड़ मंगला ने 14.50 सेकंड में दौड़कर कांस्य पदक अपने नाम किया। मंगला की सफलता पर प्राचार्य श्रीमती काले, क्रीड़ा प्रभारी अंजू कुमावत, क्लास टीचर स्वर्ण रेखा चौहान, जितेंद्रसिंह गौड़, मनोज सिंह, रेणु सिंह, अशीष मसीह, अजयसिंह राठौड़, सुभाष पेंटर, असलम मंसूरी आदि ने बधाई दी।
0 Less than a minute





