• Mon. Aug 11th, 2025 7:22:52 AM

    क्षिप्रा नदी बचाओ समिति ने किया 51 शिक्षकों का सम्मान

    ByNews Desk

    Sep 6, 2022
    Share

    देवास। मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यावरणविद और वॉटर वुमेन शिप्रा पाठक थीं। अध्यक्षता प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में नीतू जाधव, सोनू सोनोने और अजय सेरोके मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

    अतिथि उद्बोधन में सुश्री शिप्रा पाठक ने प्रकृति और विद्यार्थियों को आपस में जोड़ने के लिए प्रेरित किया। सुश्री पाठक ने हर व्यक्ति हर साल एक पौधा लगाने के लिए ओजस्वी उद्बोधन दिया। प्रकृति को संवारने के लिए हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता स्वयं सुनिश्चित करना होगी। नदी प्रवक्ता सोनू सोनोने, प्राचार्य सूर्यवंशी ने भी विद्यार्थियों को उद्बोधन दिए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैलाशचंद्र सोनी,  राजश्री चिंचोलिकर, साबिर शेख, बाबूलाल पटेल, नीलिमा शाह आदि 51 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

    इस अवसर पर समिति के शशिकांत अवस्थी, मुकेश जाटव, मुकेश सोलंकी, रवि सोनी, पल्लवी ठाकरे, सावन शर्मा, लोकेंद्र कछावा, अजबसिंह देवड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया और आभार समिति अध्यक्ष राजेश बराना ने व्यक्त किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *